(सीहोर)विपुल चांडक भारतीय रेडक्रास सोसायटी सीहोर के सचिव नियुक्त

  • 20-Aug-25 12:00 AM

सीहोर 20 अगस्त (आरएनएस)।शहर की अनेकानेक सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाओ मे सक्रिय, प्रमुख किराना व्यवसायी, रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष, प्रमुख समाजसेवी विपुल चाङंक को भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला सीहोर में सचिव पद का दायित्व सौंपा गया है। भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जिला शाखा के अध्यक्ष जिला कलेक्टर होते है, चांडक को रेडक्रास सचिव बनने पर सीहोर के व्यापारिक, राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओ में हर्ष का माहौल है, उनके नेतृत्व में यह संस्था, पीडि़त मानवता की सेवा में समर्पित भाव से कार्य कर, सेवा के नए आयाम को स्थापित करेगी।इस मौके पर नवनियुक्त चांडक ने कहाकि रेडक्रास सोसायटी, रोटरी क्लब मानवता की सेवा को समर्पित है और मानवता की सेवा पर्यावरण की सुरक्षा प्रति विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। इस क्रम में पिछले कई दिनों से क्लब के साथियों के द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है। आगामी दिनों में पौधारोपण किया जाएगा। वहीं रोटरी क्लब के अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय ने बताया कि रेडक्रास सोसाइटी, इनरव्हील और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण का अभियान चलाया जा रहा है। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भेंट किए। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संतुलन बनाए रखते हुए पौधों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment