(सीहोर)विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर

  • 22-Aug-25 12:00 AM

सीहोर 22 अगस्त (आरएनएस)।शुक्रवार को ब्रह्माकुमारीज़ शिवशक्ति भवन अवधपुरी कॉलोनी में दादी प्रकाशमणि संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका की 18वीं पुण्यतिथि विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने रक्तदान किया। अब शनिवार को आष्टा और रविवार को जिले के भैरुंदा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित और ध्यान से की मुख्य अतिथि के रूप में नगर अध्यक्ष प्रिंस राठौर उपस्थित रहे सभी ने दीदी के आदर्शों के ऊपर चर्चा की अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को ब्रह्मकुमारीज के सीहोर शहर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर नगर के अनेक भाई-बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेष रूप से नारी शक्ति ने बढ़-चढ़कर रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया। विशेष तौर पर संस्थान की समर्पित रुप से अपना जीवन जीने वाली दो बहनों बीके ज्योति बहन और बीके पिंकी बहन ने भी अपना रक्त दान कर सहयोग प्रदान किया जोकि पहले ही अपना जीवन संस्थान की सेवा में लगा दिया।सीहोर सेवा केंद्र प्रभारी बीके पंचशीला दीदी ने अपने बताया कि संस्थान के इस अभियान ने पूरे भारत व नेपाल से 1,00,000 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा है, रक्तदान एक महा दान हे जिस की वजह से लाखों लोगो की जान बचा सकते हे और रक्तदान का ये समाजसेवा का कार्य संस्थान के राजयोगा एवं रीसर्च फाऊंडेशन के अंतर्गत समाज सेवा प्रभाग के तत्वाधान में किया जा रहा हे रक्तदान करने के लिए इछावर और श्यामपुर जैसी दूरस्थ स्थान से भी भाई बहन आए थे। नपाध्यक्ष राठौर ने कहा कि अध्यात्म और समाजसेवा की सेवा में संस्थान का विशेष योग दान रहा है शहर के लिए है और इस बार तो मानव सेवा का ये अमूल्य कार्य दीदी जी के द्वारा किया जा रहा है जिस से लाखों लोगों की जान को बचाया जा सकता है मैं भी अपने जन्मदिन के अवसार पर रक्तदान शिविर का आयोजन हर वर्ष करता हू, इस शिविर में 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जो ज़रूरतमंद मरीजों के जीवन बचाने में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लड सेंटर इंचार्ज भारती पथरिया जिला अस्पताल सीहोर, अम्बर मालवीय लैब टेक्निशन, प्रियंका रघुवंशी, जितेन्द्र, अंशु आर्य, दानिश मंसूरी एवं पार्षद लोकेंद्र वर्मा विजेंद्र परमार ब्रह्माकुमारी शिवशक्ति भवन परिवार ने सभी रक्तदाताओं, सहयोगियों एवं आयोजन में सहयोग देने वाले चिकित्सक दल का हार्दिक आभार व्यक्त किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment