(सीहोर)शहर के चर्च मैदान पर आरंभ हुई राज्य स्तरीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता

  • 12-Aug-25 12:00 AM

सीहोर 12 अगस्त (आरएनएस)।शहर सहित आस-पास के फुटबाल खिलाडिय़ों के लिए आदर्श मैदान है चर्च मैदान, इस मैदान ने अनेक खिलाडिय़ों को सफलता का मार्ग दिया है। उक्त विचार शहर के चर्च मैदान पर मंगलवार से राज्य स्तरीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने कहे। वहीं कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, वरिष्ठ पत्रकार योगेश उपाध्याय सहित जिला फुटबाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।मंगलवार से आरंभ हुई राज्य स्तरीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की 16 टीमें शामिल है। मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग के पूज्य पिता स्व. कैलाश नारायण सारंग की स्मृति में आरंभ हुई प्रतियोगिता अनेक महिला खिलाड़ी शामिल है। जिन्होंने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। पहले ही दिन सीहोर की महिला टीम ने ग्वालियर को 10-0 से हराया।एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता में पहला मैच छिंदवाड़ा विरुद्ध नीमच के मध्य खेला गया जिसमें छिंदवाड़ा टीम 3-2 से विजय रही छिंदवाड़ा की ओर से 3 गोल आरती ने किया नीमच की ओर से 2 गोल अविका ने किया प्रतियोगिता में दूसरा मैच बालाघाट विरुद्ध इंदौर के मध्य मैच खेला गया जिसमें बालाघाट 4-0 से विजय रही बालाघाट की ओर से संयुक्ता ने 2 गोल किए की उमा ने 2 गोल किए प्रतियोगिता में तीसरा मैच सीहोर विरोध ग्वालियर के मध्य खेला गया जिसमें सीहोर 10-0 से विजय रही सीहोर की ओर से वंदना यादव ने 6 गोल किए प्रियंका ने 3 गोल की दिव्यांशी ने 1 गोल किया। उन्होंने बताया कि महिला प्रतियोगिता का शहर के दो स्थानों पर मैच खेला जा रहा है। जिसमें चर्च मैदान और आवासीय मैदान शामिल है। वहीं मैच के अंत में फुटबाल एसोसिएशन के आनंद उपाध्याय, अरुण राठौर, शैलेंद्र चंदेल, अत्ताउल्लाह खान, अरुण पारे, दीपक बाथम, कमलेश अग्रवाल, विशाल मनोज अहिरवार, मनोज दीक्षित मामा सहित अतिथियों ने वरिष्ठ पत्रकार योगेश उपाध्याय का सम्मान किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment