(सीहोर)शहर के बीएसआई मैदान पर शनिवार को ट्रायल के बाद होगी अंडर-15 टीम की घोषणा

  • 10-Oct-24 12:00 AM

सीहोर 10 अक्टूबर (आरएनएस)।जिले के खिलाडिय़ों को मंच देने के लिए भोपाल संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में शहर के बीएसआई मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से गुरुवार को सुबह अंडर-15 के तीन दिवसीय ट्रायल कैंप में करीब 60 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया, पहले दिन तीस से खिलाडिय़ों को अगले दौर लिए यहां पर मौजूद चयनकर्ताओं ने चयन किया है। अब दो दिन के कठिन अभ्यास के पश्चात संभावित टीम की घोषणा की जाएगी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय और सचिव अतुल तिवारी के द्वारा चयन समिति में वरिष्ठ क्रिकेटर एवं एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष वीरु वर्मा, अभिषेक परसाई, नागेन्द्र व्यास और महेन्द्र शर्मा को शामिल किया गया। इसके अलावा सहयोगी के रूप में अतुल कुशवाहा, अक्षय दुबाने आदि भी शामिल है।डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि बीएसआई पर अंडर 15 का ट्रायल कैंप आरंभ हो गया है, पहले ही दिन ट्रायल में करीब 60 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया। लेकिन गुरुवार को 30 खिलाडिय़ों का दूसरे चरण में चयन किया गया है, अब चयनकर्ताओं के द्वारा शनिवार को टीम की घोषणा की जाएगी इसके पश्चात चयनित खिलाड़ी जिला स्तर, संभाग स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। इसके अलावा इन दिनों मैदान पर अंडर-18 टीम के खिलाडिय़ों को सीनियर कोचों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment