(सीहोर)शारदा विद्या विद्या मंदिर स्कूल में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया

  • 10-Oct-24 12:00 AM

सीहोर 10 अक्टूबर (आरएनएस)।शहर के शारदा विद्या मंदिर स्कूल में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, ताकि जरूरत पडऩे पर लोगो की सहायता की जा सके। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। स्कूल की प्राचार्य भारती शर्मा ने बच्चो को रक्त दान करना क्यू जरूरी है और लोगो की सेवा करने को जागरूक किया और खुद भी रक्तदान किया। शिविर का आयोजन में सभी शिक्षक और बच्चो के माता-पिता ने भी भाग्य लिया। जिला अस्पताल के अधिकारी वर्ग ने कहा इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं ने रक्तदान कभी नही किया, शारदा स्कूल में महिला शिक्षिकाओं ने सबसे अधिक रक्त दान किया। इस तरह कार्य के लिए प्रेरित किया। यह शिविर शारदा विद्या मंदिर स्कूल में किया गया साथ में जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक के अधिकारी भी मौजूद रहे, जहां स्कूल शिक्षकों और बच्चो के पलकों ने भी रक्त दान किया। जिसमें 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, रक्तदान को समाज में एक महादान माना जाता है, और इन शिविरों के माध्यम से लोगों को जीवन बचाने में मदद करने की प्रेरणा दी जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment