(सीहोर)शासकीय कन्या महाविद्यालय में एड्स दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

  • 01-Dec-23 12:00 AM

सीहोर 1 दिसंबर (आरएनएस)। शासकीय कन्या महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम छात्राओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त स्टाफ एवं छात्राओं को रेड रिबन लगाकर एड्स एवं रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम चलाया। छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में रेड रिबन की आकृति बनाकर रक्त दान का भी संदेश दिया। इसी अवसर पर पूर्व जिला संगठक डॉ राजेश बकोरिया एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजरी अग्निहोत्री ने छात्राओं को रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि एक व्यक्ति का रक्तदान कम से कम तीन लोगों की जान बचा सकता है। साथ ही रक्तदान से संबंधित सभी भ्रांतियों को भी दूर कर छात्राओं को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। छात्राओं को एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति सुरक्षा एवं उपायों की भी जानकारी दी। स्वयं सेवकों ने जागरूकता अभियान के अन्तर्गत छात्राओं के समक्ष नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर समाज को भी जागरूक करने की अपील की। छात्राओं ने रैली का आयोजन कर नगरवासियों को भी रक्तदान हेतु प्रेरित किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment