(सीहोर)श्योपुर को सीहोर फुटबाल टीम ने 9-1 से विशाल अंतर से हराया
- 09-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 9 जुलाई (आरएनएस)। मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता शिवपुरी में आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता में सीहोर का मैच मंगलवार को श्योपुर से खेला गया इसमें सीहोर टीम 9-1 से विजय रही। इससे पहले ग्वालियर को एक तरफा मैच में सीहोर ने हराया था। सीहोर टीम की जीत ने साबित कर दिया है कि शहर के खिलाडिय़ों में आक्रमक के साथ रक्षात्मक शैली में खेलने की विशेषता है। टीम की इस कामयाबी पर जिला फुटबाल एसोसिएशन ने बधाई दी है।मंगलवार को आयोजित इस मैच में सीहोर की ओर से नव्या, जयन ने तीन-तीन गोल किए, भवजोत ने दो गोल किए, सिद्धार्थ ने एक गोल किया टीम के कोच ध्रुव शर्मा, टीम मैनेजर पुष्प यादव है सीहोर टीम ने श्योपुर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश पर बधाई दी है।एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि इधर शहर के चर्च मैदान पर एक रोमांचक सीहोर चिल्ड्रन और सीहोर क्लब के मध्य खेला गया। इसमें सीहोर क्लब की टीम ने सीहोर चिल्ड्रन को 5-4 से हराया। इस मैच में सीहोर क्लब की ओर से शिवम-विनायक ने दो-दो गोल और सार्मथ ने एक गोल किया। इसके अलावा सीहोर चिल्ड्रन की ओर से प्रथम ने दो गोल, युवराज-सार्थक ने एक-एक गोल किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...