(सीहोर)श्रद्धा भक्ति सेवा समिति ने सात विकेट से जीता मैच

  • 30-Aug-25 12:00 AM

सीहोर,30 अगस्त (आरएनएस)।राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पांच दिवसीय खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को इसके अंतर्गत चेयररेस और क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।इस मौके पर सुबह हुए क्रिकेट मैच में श्रद्धा भक्ति सेवा समिति ने संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र को सात विकेट से हराया। वहीं रविवार को शतरंज प्रतियोगिता के अलावा एक मैच श्री राधेश्याम विहार और संस्कार मंच के मध्य खेला जाएगा। इस मौके पर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन के लिए केन्द्र के संचालक राहुल सिंह, मंच के संयोजक जितेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहेंगे। शनिवार को खेले गए श्रद्ध भक्ति सेवा समिति और संकल्प नशा मुक्ति टीम के मध्य एक तरफा मुकाबला खेला गया।इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र ने निर्धारित आठ ओवर में 123 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेवा समिति की टीम ने सात ओवर में 124 रन बनाकर यह मैच सात विकेट से जीता इस मैच में जयदीप ने 36 गेंद पर 88 रन की पारी खेली। मैच के अंत में संचालक सिंह, मनोज दीक्षित मामा, धर्मेन्द्र माहेश्वरी आदि ने पुरस्कार वितरण किए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment