(सीहोर)सभी अधिकारियों को निर्वाचन कार्य की सम्पूर्ण जानकारी होना आवश्यक–कलेक्टर सिंह
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 12 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्यों के प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में नाम निर्देशन पत्र जमा करने, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, नाम वापसी, प्रतीक चिन्ह आबंटन, मतपत्रों का मुद्रण एवं पोस्टल वैलेट ईटीपीवीएस का प्रबंधन, मतदान केन्द्रों का प्रबंधन, ईव्हीएम, वीवीपेट का प्रबंधन, मतदाता सूचियों के प्रबंधन निर्वाचन सामग्री का प्रबंध निर्वाचन के लिए विभिन्न प्रशिक्षण, परिवहन व्यवस्था, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, आदर्श आचरण संहिता, कानून एवं व्यवस्था, मतदान दलों को सामग्री का वितरण एवं वापसी सहित अनेक निर्वाचन कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई।कार्यशाला में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने कहा कि निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों को निर्वाचन के प्रत्येक कार्य की सम्पूर्ण जानकारी हो, ताकि निर्वाचन का कार्य त्रुटिरहित तथा सुगमता से सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचन के कार्यों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए। कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर वृन्दावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा, तन्मय वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...