(सीहोर)समाजसेवी अरुणा सुदेश राय ने गरबे प्रशिक्षण में पहुंचकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया

  • 14-Oct-23 12:00 AM

सीहोर,14 अक्टूबर (आरएनएस)। रविवार से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व पर पूरा शहर गरबे के रंग में रंग जाएगा, मां के भक्ति में गीतों पर भक्त जमकर गरबा करेंगे। इस साल शारदीय नवरात्रि के अवसर पर शहर में गरबा महोत्सव का आयोजन होगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। नगर में कई जगहों पर गरबे का प्रशिक्षण चल रहा है, जिसमें युवतियां और महिलाएं बढ़-चढकऱ भाग ले रही हैं। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को प्रशिक्षिकों द्वारा गरबे की स्टेप सिखाई जा रही हैं। नवरात्रि में देवी मां के दरबार में गरबा काफी महत्व रखता है। हर साल की तरह इस साल भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए समाजसेवी अरुणा सुदेश राय ने शहर के कृष्णा सेलिबे्रशन चाणक्यपुरी और शहर के बस स्टैंड के पास टाउन हाल में दिए जा रहे प्रशिक्षण शिविर में पहुंची। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरबा मां की आराधना का प्रतीक है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment