(सीहोर)सरस्वती विद्या मंदिर में आचार्य सम्मान समारोह सम्पन्न
- 02-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर,02 अगस्त (आरएनएस)।सरस्वती विद्या मंदिर सीहोर में आचार्य सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि राजगढ़ विभाग के विभाग समन्वयक गुरुचरण गौड़, समिति अध्यक्ष कुलभूषण बग्गा, सचिव अनिल पालीवाल की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु ही जीवन का सच्चा मार्गदर्शक होता है, जो अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाता है। समिति की उपाध्यक्ष शोभा चांडक ने महर्षि वेदव्यास के जीवन, उनके ज्ञान और भारतीय संस्कृति में उनके योगदान पर भी विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य परिवार को सम्मानित किया गया और उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान जगन्नाथ सुहागपुरे के द्वारा आभार व्यक्त किया गया सभी भैया-बहनों को फल वितरित किए गए। समापन सहभोज के साथ संपन्न हुआ, जिसमें विद्यालय परिवार, समिति के पदाधिकारी व सभी सदस्य सम्मिलित हुए।
Related Articles
Comments
- No Comments...