(सीहोर)सलकनपुर देवीधाम में श्रद्धालुओं के लिए की गई सभी आवश्यक व्यवस्थाएं
- 15-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 15 अक्टूबर (आरएनएस)।सलकनपुर देवीधाम में पूरे देश से बड़ी संख्?या में श्रद्धालु दर्शन और पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे है। देवीधाम में नवरात्री की प्रथम दिवस में सुबह की आरती में 1000 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। सलकनपुर में श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टि से कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर सभी आवश्यक व्?यवस्?थाएं सुनिश्चित की गई है। यहां यात्रियों के आगमन, पार्किंग, पेयजल आदि की सभी व्?यवस्?थाएं की गई है। इसके ही श्रद्धालु सुविधाजनक ढंग से दर्शन कर सकें, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अनेक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रांरभ सीढ़ी मार्ग, मध्य सीढी़ मार्ग, वाहन मार्ग, मेला स्थल, मंदिर परिसर में भी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सलकनपुर में श्रद्धालुओं के लिए की गई सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे सभी पूरी गम्भीरता के साथ ड्यूटी करें और ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सलकनपुर में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।जल निगम एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नवरात्री के दौरान देवीधाम सलकनपुर आ रहे श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व्यवस्था की गई है। सलकनपुर में मेला ग्राउंड, मैन गेट मंदिर के नीचे, हेलीपड, मकोडिय़ा रोड एवं रोप-वे सहित अनेक प्रमुख स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मंदिर परिसर में मंदिर समिति द्वारा भी विभिन्न स्थानों पर पेयजल व्यवस्था की गई है।नवरात्री पर्व पर कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सलकनपुर मंदिर के मुख्य मार्ग से मंदिर की ओर जाने वाले उपरी मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस दौरान केवल स्थानीय प्रशासन द्वारा अधिकृत टैक्सी वाहन ही मंदिर परिसर तक जा सकेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...