(सीहोर)सीहोर तहसीलदार अमित सिंह ने अभ्यार्थियों को पढ़ाया अर्थशास्त्र
- 27-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर,27 सितंबर (आरएनएस)।तहसीलदार अमित सिंह ने यूपीएससी एवं एमपीपीएससी नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस के अभ्यर्थियों को शिक्षक बनकर अर्थशास्त्र पढ़ाया। उन्होंने अभ्यर्थियों को साम्यवादी, पूंजीवादी और समाजवादी अर्थव्यवस्था में अंतर स्पष्ट करते हुए इनके फायदे एवं नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही पूंजी और बचत में भी अंतर को स्पष्ट किया। अभ्यर्थियों के प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने औपचारिक और अनौपचारिक अर्थव्यवस्थाओं को सरल शब्दों में स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि अनौपचारिक अर्थव्यवस्था से आर्थिक असमानता बढ़ती है और आर्थिक असमानता बढऩे से अपराधों में बढ़ोतरी होती है, जिससे आर्थिक विकास की समृद्धि रुक जाती है।उल्लेखनीय है कि आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा द्वारा नगर पालिका की लाइब्रेरी में यह नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस निरंतर संचालित की जा रही है। इस दौरान राम लखन मीणा, सोनू प्रकाश प्रजापति, नेहा महेश्वरी, नीतू लोधी, कविता मंडावरिया, हितिश दुबे तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...