(सीहोर)सीहोर बाइज ने सीहोर क्लब को 1-0 से हराया
- 10-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 10 जून (आरएनएस)।देश के प्रधानमंत्री के 11 वर्ष पूर्ण होने पर खेल जगत को नई दिशा मिली है इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ द्वारा एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया इस मैच में सीहोर बाइज ने सीहोर क्लब के मध्य मैच खेला गया। इसमें सीहोर बाइज ने रोमांचक मैच में 1-0 से विजय रहा सीहोर बॉयज की तरफ से कृष्ण कुमार ने एक गोल किया इस मैच के मुख्य अतिथि आनंद उपाध्याय, दीपक गुरुवाणी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया एवं खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी जिला फुटबाल संघ द्वारा आयोजित बेबी लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 28 मैच खेले गए, अब खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित फुटबाल प्रशिक्षण शिविर का समापन किया जाएगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि चर्च मैदान पर इन दिनों 85 दिवसीय निशुल्क फुटबाल प्रशिक्षण के अलावा अन्य खेल की गतिविधियां जारी है। वहीं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर को समापन किया जाएगा और बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता के मैच भी आयोजित किए जाऐंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...