(सीहोर)सीहोर बिल्डअप ने जबलपुर को रोमांचक मैच में 2-1 से हराया

  • 12-Oct-25 12:00 AM

सीहोर 12 अक्टूबर (आरएनएस)।शहर के चर्च मैदान पर मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में एमपीएल फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को दोपहर दो बजे जबलपुर और बिल्डअप सीहोर टीम के मध्य मुकाबला कांटे का रहा। इस रोमांचक मैच में सीहोर की टीम ने अंतिम समय में गोल कर जबलपुर को 2-1 से हराया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, महिपाल जैन, आनंद उपाध्याय, अरुण राठौर, दीपक बाथम आदि ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। इस अलावा विधायक सुदेश राय और नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने बधाई संदेश दिया। रविवार को हुए इस रोमांचक मैच में सीहोर बिल्डअप की ओर से अब्दुल रेहमान-अनिकेत ने 1-1 गोल किया। वहीं एक मात्र गोल जबलपुर के रितिक रजक ने किया था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment