(सीहोर)सीहोर में अयोध्या से आये अक्षत कलश की पूजा-अर्चना आज

  • 05-Dec-23 12:00 AM

सीहोर 5 दिसंबर (आरएनएस)। भगवान श्रीराम चन्द्र जी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने जा रहा है। इस महोत्सव को लेकर सीहोर जिले में भी अथाह उत्साह है। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन सीहोर में भी हर घर में अयोध्या से आये पूजित चावल से पूजा-अर्चना की जायेगी।इसके लिए अयोध्या से अक्षत कलश सीहोर आ चुका है। जिसको लेकर रामभक्तों में अपार उत्साह है। 6 दिसम्बर से इनका वितरण शुरु हो जायेगा।6 दिसम्बर के ऐतिहासिक दिवस पर पूरे देश में एक बार फिर उत्साह का माहौल होने वाला है। कल अयोध्या के श्रीराम मंदिर से आये पूजित अक्षतों से भरे हुए कलश की पूजा-अर्चना की जायेगी।सीहोर जिले के लिये भी यहॉ 10 से अधिक अक्षत कलश आ चुके हैं जिनकी मनकामेश्वर महादेव मंदिर सीहोर में बुधवार 6 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना होगी। इसके बाद यह कलश पूरे जिले के सभी प्रखण्डों में पहुॅचाये जायेंगे।कल से ही अक्षत सभी रामभक्तों के घरों पर भी पहुॅचना शुरु हो जायेंगे। रामभक्तों की मण्डली इस कार्य को करेंगी। जिले भर के सभी प्रमुख हनुमान व श्रीराम मंदिरों पर आगामी 22 जनवरी 2024 को प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन बड़े आयोजनों की रुपरेखा भी तैयार की गई है। रामभक्तों द्वारा इन अक्षतों से घर पर ही पूजन कर प्राण-प्रतिष्ठा में घर से ही लोग सम्मिलित हो सकेंगे।सीहोर के रामभक्तों में अयोध्या से आये अक्षत कलश को लेकर काफी उत्साह है। वे सभी कल होने वाली पूजा-अर्चना में शामिल होने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वे कहते हैं कि अयोध्या से आये अक्षतों से पूजा-अर्चना करने से उन्हें विशेष आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त होगी।जिले भर के प्रमुख मंदिरों में भी प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बड़े आयोजनों की तैयारी की जा रही है। इन आयोजनों में रामायण पाठ, भजन-कीर्तन, महाआरती आदि कार्यक्रम शामिल होंगे। मंदिरों में विशेष सजावट भी की जायेगी।रामभक्तों द्वारा अयोध्या से आये अक्षतों से घर पर ही पूजा-अर्चना कर प्राण-प्रतिष्ठा में घर से ही लोग सम्मिलित हो सकेंगे। इससे उन लोगों को भी लाभ मिलेगा जो अयोध्या नहीं जा पाएंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment