(सीहोर)सीहोर वाइस-कासा के मध्य कांटे की टक्कर 2-2

  • 19-Oct-24 12:00 AM

सीहोर,19 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर के चर्च मैदान पर नेशनल खिलाडिय़ों की टीम यहां पर आने वाले खिलाडिय़ों को निशुल्क रूप से प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। शनिवार को सीहोर वाइस-कासा के मध्य कांटे का मुकाबला खेला गया था। जिसमें दोनों ही टीम का स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहा। इस रोमांचक मैच में सीहोर वाइस की टीम के दीपक अहिरवार और तरुण ने एक-एक गोल किया था।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि मणिपुर के 15 खिलाड़ी चर्च मैदान पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। नेशनल कोच के अलावा कई सीनियर खिलाडिय़ों के द्वारा प्रतिदिन यहां पर आने वाले खिलाडिय़ों को खेल की बारीकियों से अवगत किया जा रहा है। इस दौरान शनिवार की शाम को मुकाबला खेला गया था। जिसमें दोनों ही टीम 2-2 की बराबरी पर रही। इस मुकाबले में सीहोर वाइस की टीम के स्ट्राइकर दीपक अहिरवार ने मैच के 10 वें मिनिट पर गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन उसके बाद कासा क्लब के गोगई-सन ने एक-एक गोल किए। मैच के अंतिम समय में तरुण ने गोल कर इस मुकाबले को बराबरी पर कर दिया। खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने के लिए वरिष्ठ प्रशिक्षक शैलेन्द्र चंदेल, मनोज दीक्षित मामा, आनंद उपाध्याय, दीपक गुरुवानी, विपिन पवार आदि शामिल थे। रविवार को सीहोर क्लब और कासा के मध्य मुकाबला खेला जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment