(सीहोर)सेवानिवृत्ति के साथ ही शासकीय सेवकों को मिले पेंशन और स्वत्वों का लाभ-कलेक्टर

  • 23-Jun-25 12:00 AM

सीहोर 23 जून (आरएनएस)।कलेक्टर बालागुरू के. की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के समय-सीमा प्रकरणों और सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. ने सभी विभागीय अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक मामलों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. ने जिले में खाद बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही अमानक खाद बीज विक्रेताओं के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने नेशनल हाईवे तथा रेल परियोजनाओं के लिए भू अर्जन,मुआवजा वितरण, अर्जित भूमि का नामांतरण एवं कब्जा दिलाने के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि मुआवजा वितरण और कब्जा दिलाने में कोई व्यवधान आ रहा है तो संबंधित विभागों के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्यवाही कर निराकरण करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर आनंद सिंह राजावत, एसडीएम नितिन टाले, जमील खान, तन्मय वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित पेंशन प्रकरणो एवं आगामी माहों में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सेवानिवृत होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के सभी स्वत्वों एवं पेंशन का भुगतान सेवानिवृत्ति के साथ ही हो। उन्होंने निर्देश दिए कि शासकीय कर्मचारियों के सेवा अभिलेख सेवानिवृत्ति से पहले ही पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि कई विभागो के द्वारा सेवानिवृत्ति के बाद भी पेंशन प्रकरण प्रस्तुत नहीं करने एवं लंबित प्रकरणों के निराकरण में रूचि नही लेने के कारण सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर पेंशन एवं पीपीओ प्राप्त नहीं हो पाते। उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित पेंशन प्रकरणों को शीघ्र पूर्ण कर जिला पेंशन कार्यालय को भेजें।सीमांकन एवं बंटवारा प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर बालागुरू के. ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि कई बार बंटवारें एवं सीमांकन के समय होने वाले छोटे-छोटे विवादों को दृष्टिगत रखते हुए पहले ही आवश्यक कदम उठा लिए जाएं तो संभावित बड़ी घटनाओं को होने से रोका जा सकता है।बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. ने निर्देश दिए कि बारिश के दौरान अनेक वॉटरफाल में बीते वर्षों में हुई दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए तथा संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम की दृष्टि से जिले के अमरगढ़ वॉटरफॉल, दिगंबर वॉटरफॉल तथा कालियादेव वॉटरफॉल पर 15 जून से 15 अक्टूबर 2025 तक पर्यटकों तथा आम नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इस आदेश का पालन कढ़ाई से किया जाए और इन स्थानों के अलावा अन्य जोखिमपूर्ण स्थानों पर नागरिकों को जाने से रोका जाए।धरती आबा अभियान की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सभी विभाग जिले के चिन्हित 80 ग्रामों शिविर लगाकर जनजातीय वर्ग के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि धरती आबा अभियान को 15 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। सभी अधिकारी 15 जुलाई तक चिन्हित ग्रामों में शिविर लगवाना सुनिश्चित करें।कलेक्टर बालागुरू के. ने वर्षाकाल के दौरान बाढ़ आपदा एवं अन्य स्थितियों से निपटने के लिए पहले ही सभी तैयारियों सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव के सभी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। इसके साथ ही चिन्हित शिविर स्थलों के अतिरिक्त कंट्रोल रूम को भी सक्रिय रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि जल संसाधन विभाग द्वारा बांध के जलस्तर की सतत निगरानी के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। रेस्क्यू टीम को भी आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य करने के संबंध में सचेत किया जाए। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा पुल, पुलिया एवं रपटों सहित पहुंच मार्ग की निगरानी कर आवश्यक मरम्मत कार्य भी कर लिया जाए। इसके लिए भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment