(सीहोर)सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं ने की सीवन नदी घाट की सफाई

  • 17-Sep-25 12:00 AM

सीहोर 17 सितंबर (आरएनएस)।सूर्या फाउंडेशन द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं ने देश के पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सीवन नदी घाट की साफ-सफाई कर राष्ट्र सेवा एवं स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को चरितार्थ किया। इस अवसर पर छात्राओं ने न केवल घाट की सफाई की, बल्कि स्वच्छता के महत्व को भी समझा और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित किया। स्वच्छता अपनाएं, बीमारी को दूर भगाएं जैसे संदेशों के साथ बालिकाओं ने स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता फैलाने का कार्य किया।सेवा पखवाड़े का यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिक आयोजन न होकर, सेवा परमोधर्म के सिद्धांत पर आधारित एक सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण की भावना का प्रतीक रहा। यह अभियान 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक विभिन्न चरणों में जारी रहेगा, जिसमें छात्राएँ शहर के अन्य स्थानों पर भी स्वच्छता अभियान चलाएँगी। इस कार्य में छात्राओं के साथ विद्यालय के शिक्षक अमित दुबे, अखिलेश मेवाड़ा, तथा एडमिन विभाग से दिलेश्वर उपस्थित रहे और छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। घाट पर उपस्थित स्थानीय जनों एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने छात्राओं के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उनके उत्साह एवं समर्पण की सराहना की। कन्या शिक्षा परिसर द्वारा किया गया यह स्वच्छता अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रभावी कदम है, बल्कि देश के युवाओं में सेवा और जिम्मेदारी की भावना को भी प्रोत्साहित करता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment