(सीहोर)स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों को लेकर नगर पालिका एक्शन मोड

  • 02-Jul-25 12:00 AM

सीहोर 2 जुलाई (आरएनएस)।स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों को लेकर नगर पालिका सीहोर एक्शन मोड में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर व सीएमओ सुधीर कुमार ने किया वार्डों का दौरा, नागरिकों से ली फीडबैक स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों को लेकर नगर पालिका परिषद सीहोर द्वारा सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर कुमार ने नगर के विभिन्न वार्डों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान नगर प्रमुखों ने क्षेत्रीय नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को जाना। कई स्थानों पर नालियों की सफाई, कचरा संग्रहण, जलभराव और आवारा मवेशियों जैसी समस्याओं की जानकारी मिलने पर अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी अमित यादव सहित नगर पालिका के अन्य अधिकारी एवं सफाई निरीक्षक भी उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान अध्यक्ष व सीएमओ ने सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्वच्छता सिर्फ अभियान नहीं, बल्कि जनभागीदारी से जुड़ा एक सतत प्रयास है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे स्वच्छता में भागीदार बनें, कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें और खुले में कचरा फेंकने से बचें, जिससे सीहोर नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। अधिकारियों ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी और जहां आवश्यकता होगी, वहां त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। नगर पालिका परिषद का यह निरीक्षण दौरा स्वच्छता को लेकर संजीदगी और जनसहभागिता की भावना को मजबूत करता है, जो स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में बेहतर प्रदर्शन के लिए एक सशक्त कदम है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment