(सीहोर)स्वर्गीय प्रमोद पटेल की स्मृति में अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता

  • 06-Mar-24 12:00 AM

सीहोर 6 मार्च (आरएनएस)। शहर का बीएसआई क्रिकेट मैदान हर समय खिलाडिय़ों से भरा रहता है, इसमें सबसे बड़ा योगदान बीएसआई के चेयरमैन रहे स्वर्गीय प्रमोद पटेल का है, जिनको आज भी शहरवासी और खिलाड़ी काका के नाम से याद करते है। उनके सहयोग के कारण विरान कहे जाने वाला यह मैदान आज भी खिलाडिय़ों से आबाद है और खिलाडिय़ों के लिए मक्का है। उक्त विचार शहर के मध्य खेली जा रही काका की स्मृति में अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मनोज दीक्षित मामा ने कहे। बुधवार को प्रतियोगिता के तीसरे दिन एक तरफा मुकाबला खेला गया था। इस मैच में सीहोर के उभरते खिलाड़ी निर्भय प्रजापति ने 68 रन और आयुष प्रजापति ने 65 रन की शानदार पारियों की बदौलत पीपीसीए सीहोर ने अंकुर ए भोपाल की टीम को 163 रन के विशाल अंतर से हराया।बुधवार की सुबह टास जीतने के बाद अंकुर ए भोपाल ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया था, जो पीपीसीए के लिए सौभाग्यशाली रहा। पिच पहले बल्लेबाजी करने के वाली टीम के लिए फायदेमंद रही और पीपीसीए ने 38.2 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 315 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसमें निर्भय प्रजापति ने 51 गेंद पर 14 चौकों की मदद से 68 रन, आयुष प्रजापति ने 68 गेंद पर 65 रन, अराव मसीह ने 14 रन, आदित्य अग्रवाल ने 49 रन, उर्स भाटी ने 23 रन, राज कुशवाहा ने 11 रन की पारी खेली। इधर अंकुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सूर्य ने सात ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट, विवेक सेन ने आठ ओवर में 52 रन देकर तीन विकेट, रबजीत सिंह ने आठ ओवर में 43 रन देकर दो विकेट के अलावा सोम-पूर्वेश ने एक-एक विकेट हासिल किया था।लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंकुर ए भोपाल की टीम मात्र 152 रन पर ढेर हो गई। इसमें सोम ने 24 रन, पूर्वश ने 23 रन, अयांश ने 27 रन और देवराज ने 16 रन की पारी खेली थी, इसके अलावा पीपीसीए की ओर से अभय, दीपेश, रेहान खान, लक्की, आदित्य ने दो-दो विकेट हासिल किए थे। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गुरुवार को अकिरा क्लब और पीपीसीए के मध्य मुकाबला खेला जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान स्वर्गीय प्रमोद पटेल के पुत्र मितेश पटेल अमेरिका से आकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment