(सीहोर)स्वीप गतिविधियों के तहत पोस्टर, रंगोली, स्लोगन एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित

  • 31-Oct-23 12:00 AM

सीहोर 31 अक्टूबर (आरएनएस)।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिलेभर में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी के निर्देश पर जिलेभर में स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है और मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठरी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर, रंगोली, स्लोगन तथा मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस दौरान रंगोली, पोस्टर एवं मेहंदी के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया और मेहंदी तथा रंगोली बनाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय स्टॉफ ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment