(सीहोर)स्व. प्रमोद पटेल काका स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता
- 22-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 22 अक्टूबर (आरएनएस)। खिलाडियों के लिए हर संभव सहायेग देने वाले बीएसआई क्लब के पूर्व चेयरमैन स्व. प्रमोद पटेल काका की स्मृति में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जिला संस्कार मंच के तत्वाधान में किया जा रहा है। इसका समापन सोमवार को किया जाएगा। सुबह दस बजे प्रतियोगिता के अंतर्गत काका लायंस और पीपीसीए के मध्य मुकाबला खेला जाएगा। इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, संस्कार मंच की ओर से जितेन्द्र तिवारी, मनोज दीक्षित मामा, एसोसिएशन की ओर से वीरु वर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, इरफान हुसैन आदि मौजूद रहेंगे। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को शहर के बीएसआई मैदान पर काका स्मृति के पहले दिन मयंक इलेवन और अतुल इलेवन के मध्य मुकाबला खेला गया था। इसमें मयंक इलेवन ने अतुल इलेवन को 41 रन से हराया। सुबह खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मयंक इलेवन ने निर्धारित 25 ओवर में दस विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। इसमें मयंक जैन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 72 रन की अद्र्धशतकीय पारी खेली वहीं अराव मसीह ने 31 रन की पारी खेली। वहीं अतुल इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए शरद ने चार ओवर में 19 रन देकर चार विकेट, विशांक शिंदे तीन विकेट, विरेन्द्र वर्मा, कृष्णा और इरफान ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अतुल इलेवन 116 रन ही बना सकी। इसमें आदर्श राय ने 51 रन, विकास ने 21 रन और वीरु वर्मा ने 14 रन की पारी खेली। इधर मयंक इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए अतुल त्रिवेदी, अमित शर्मा, स्पनिल और बाबी ने दो-दो विकेट और चंदू-लक्की ने एक-एक विकेट हासिल किया। मैच के अंत में मयंक इलेवन की ओर से शानदार 72 रन की अद्र्धशतकीय पारी खेलने वाले मयंक जैन को पुरस्कार प्रदान किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतर्गत सुबह दस बजे काका लायंस और पीपीसीए के मध्य मुकाबला खेला जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...