(सीहोर)हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत जिले में आयोजित की जाएं अधिक से अधिक गतिविधियां-कलेक्टर

  • 11-Aug-25 12:00 AM

सीहोर 11 अगस्त (आरएनएस)। कलेक्टर बालागुरू के. की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. ने सभी विभागों के समय-सीमा प्रकरणों और सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और समय सीमा के भीतर सभी प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीएल बैठक में सभी विभागों के जिला अधिकारी ही उपस्थित रहें। यदि जिला अधिकारी शासकीय कार्य से बाहर जाते हैं, तो जाने से पहले सूचित करें और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को पूरी जानकारी के साथ ही टीएल बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देशित करें। कलेक्टर बालागुरू के टीएल बैठक में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक महेश यादव, मार्कफेड के नीरज भार्गव तथा महिला पॉलिटेक्निक के प्राचार्य चंद्रशेखर ढ़ाभू को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर ने कहा है कि हर घर तिरंगा केवल सिर्फ एक अभियान नहीं, यह हमारे गौरव और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। हर घर तिरंगा अभियान हमें हमारी आज़ादी के संघर्ष, बलिदान और समर्पण की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय अस्मिता, स्वाभिमान और गौरव का प्रतीक है। कलेक्टर बालागुरू के. ने हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के आयोजन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों तथा अधिक से अधिक नागरिकों को इस अभियान से जोड़ा जाए और इस अभियान को व्यापक स्तर पर प्रभावी रूप से संचालित किया जाए। कलेक्टर बालागुरू के. ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान के तहत अपने-अपने संस्थानों एवं विभागीय स्तर पर गतिविधियां आयोजित कराई जाएं। इसके साथ ही जिले के सभी स्कूलों में भी शिक्षा द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार गतिविधियों का आयोजन किया जाए। बैठक में कलेक्टर बालागुरु के. ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए की सड़क दुर्घटनाओं में पीडि़त व्यक्ति को केंद्र सरकार की कैशलेस इलाज योजना का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति के लिए केंद्र सरकार ने सड़क दुर्घटना पीडि़तों के लिए कैशलेस उपचार योजना, 2025 शुरू की है, जिसके तहत डेढ़ लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। इसके साथ ही राहवीर योजना का भी अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में होने वाले ज्ञात तथा अज्ञात वाहनों की दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के परिजनों को राहत राशि प्रदान करने की करवाई शीघ्रता से की जाए।बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना 2.0 संबल योजना के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना से संबंधित प्रकरणों में शीघ्र कार्रवाई करें ताकि मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद शीघ्र मिल सके। बैठक में उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए की अतिवर्षा एवं सूखे के कारण फसलों के नुकसान की सूचना मिलने वाले पर वास्तविक जानकारी एकत्रित करें। इसके साथ ही फसलों में होने वाली बीमारी से फसलों के बचाव के लिए कृषि अधिकारी किसानों को उचित मार्गदर्शन एवं सलाह प्रदान करें। उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित वन अधिकार पट्टों, वन व्यवस्थापन एवं वन ग्रामों के राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन की कार्रवाई तेजी से की जाए।बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. पेंशन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि पेंशन संबंधी सभी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी कॉलेजों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में शत-प्रतिशत एडमिशन हों, कोई भी बच्चा ड्रॉपआउट न करे। यदि कोई बच्चा आर्थिक कारणों से ड्रॉपआउट करता है, तो उसे एवं उसके परिजनों को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को खाद बीज के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए जिले में उर्वरक एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शासकीय स्कूलों में शिक्षक समय से स्कूल पहुंचें। इसके साथ ही शिक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य और नवाचार करने वाले शिक्षकों को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया जाए। उन्होंने स्मार्ट मीटर की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि नागरिकों को स्मार्ट मीटर के बारे में जानकारी दी जाए और भ्रांतियों को दूर किया जाए, ताकि नागरिकों की शिकायतों को निराकृत किया जा सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर वंदना राजपूत, एसडीएम जमील खान, तन्मय वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment