(सीहोर)हाकी टीम का सम्मान, लंबे समय बाद मिला खेलने का मौका

  • 10-Oct-24 12:00 AM

सीहोर 10 अक्टूबर (आरएनएस)।गत दिनों सिवनी में संभागीय स्तरीय अंडर 17 नेहरू महिला हाकी प्रतियोगिता में भोपाल संभाग की ओर से सीहोर स्वामी विवेकानंद स्कूल की टीम ने भाग लिया यह सीहोर के लिए हर्ष की बात है कि समस्त संभाग से स्वामी विवेकानंद स्कूल की टीम का चयन हुआ यह चयन कोच रसूल अहमद सिद्दीकी विशेष कर महिला हॉकी कोच अफशा अहमद सिद्दीकी के लगातार बच्चियों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया। सीहोर से 36 साल के बाद और स्वामी विवेकानंद स्कूल से प्रथम बार भोपाल संभाग में संभागीय नेहरु टूर्नामेंट में टीम को ले जाकर खिलाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है। गुरुवार को स्वामी विवेकानंद स्कूल मंडी में भव्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी राकेश राय ने भाग लेकर आईं बच्चियों का स्वागत किया और मेडल प्रदान करते हुए टीम में शामिल समस्त हाकी बच्चियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कोच अफशा अहमद सिद्दीकी ओर जिला हांकी कोच रसूल अहमद सिद्दीकी के प्रयासों से भाग लेने का अवसर प्रदान हुआ इसलिए मुख्य अतिथि श्री राय ने दोनों को कोचों का भी सम्मान किया और कहा कि यह गर्व की बात है कि 36 साल बाद हमारे शहर की बच्चियों ने स्वामी विवेकानंद स्कूल की छात्राओं ने इतने बड़े टूर्नामेंट में भाग लेकर शहर का नाम रोशन किया है मैं हमेशा खिलाडिय़ों के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार हू उन्होंने सभी लड़कियों साथ में कोच और स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती हेमलता राठौर को भी बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन शमीम अहमद ने किया अन्त में आभार कोंच रसुल अहमद सिद्दीकी ने व्यक्त किया। खिलाडिय़ों में आयुषी मेवाड़ा, आरिश सिद्दीकी, साक्षी सूर्यवंशी,अर्चना पुरवइया, अफसा खान, कशिश सेन, आलिया मदार, राशि मेवाड़ा, किरण विश्वकर्मा बबली मीणा त्रिवेणी सूर्यवंशी, बबली मीणा, अलीशा खान, सौम्या साहू आदि शामिल थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment