(सीहोर)हिंद रक्षक युवा समिति के तत्वाधान में सांकेतिक रूप से निकाली जाएगी चुनरी यात्रा
- 11-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 11 अक्टूबर (आरएनएस)। आगामी दिनों में शरदीय नवरात्र में देवी मंदिरों पर भक्ति भावना चहुंओर दिखाई देगी इस दौरान लगातार 11 सालों से नवरात्रि के पावन पर्व पर हिंद रक्षक युवा समिति के तत्वाधान में चुनरी यात्रा निकाली जाती है, लेकिन इस साल आदर्श आचार संहिता के चलते उक्त चुनरी यात्रा सांकेतिक रूप से सादगी के साथ निकाली जाएगी। यात्रा का उद्देश्य समिति के द्वारा क्षेत्र की सुख और समृद्धि को लेकर होता है। आगामी 19 अक्टूबर को शहर के गंज स्थित करोली वाली माता मंदिर से निकाली जाएगी। समिति द्वारा सांकेतिक चुनरी यात्रा के जरिए परंपरा का निर्वाहन किया जाएगा।हिंद रक्षक युवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सांकेतिक चुनरी यात्रा शहर के प्राचीन करोली वाली माता मंदिर से निकाली जाएगी और इलाही माता हनुमान फाटक कस्बा पर पहुंचेगी और सादगी के साथ समिति के सीमित लोगों के द्वारा माता को अर्पित की जाएगी। समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से विधानसभा चुनाव को लेकर लगाई गई आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...