(सीहोर) ऐसा भैया नहीं मिलेगा, चला जाऊंगा तब याद आऊंगा

  • 02-Oct-23 12:00 AM

सीहोर,02 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के लाड़कुई पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्रहाकों को चरण पादुका पहनाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने राजनीति की परिभाषा बदल दी। मैं सरकार नहीं परिवार चला रहा हूं। मेरे जैसा भैया नहीं मिलेगा। जब मेँ चला जाऊंगा तब बहुत याद आऊंगा। मुख्यमंत्री ने सीहोर जिले में विकास कार्यों के लिए 200 करोड़़ रुपये की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने चरण पादुका योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्रहाकों को हितलाभ वितरण करते हुए चरण पादुका पहनाई। सीएम के इस बयान के राजनीतिक गलियारेां में कई मायने निकाले जा रहे हैं। सीएम ने संबोधन में कहा, मैंने राजनीति की परिभाषा बदल दी। कांग्रेस का राज आपने वर्षों देखा। कभी जनता के लिए ऐसी चिंता होती थी क्या? मैं सरकार नहीं परिवार चला रहा हूं। मुख्यमंत्री ने जिले के लाड़कुई में 154.47 करोउ़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सामाजिक क्रांति का अभियान चल रहा है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment