(सीहोर) कन्या शिक्षा परिसर में उत्साहपूर्वक मनाया गया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
- 21-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर, 21 जून (आरएनएस)। सूर्या फाउंडेशन द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसर में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अत्यंत ऊर्जा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कौस्तुभ करमरकर की गरिमामयी उपस्थिति मुख्य अतिथि के रूप में रही। कार्यक्रम में श्री योग शिक्षिका पूजा मांझी ने विविध योग मुद्राओं, आसनों एवं प्राणायाम का व्यावहारिक अभ्यास करवाया तथा योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों की विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ मिलकर पूर्ण उत्साह और अनुशासन के साथ योगाभ्यास किया। अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में उन्होंने योग की मूल संकल्पना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग एक ऐसा माध्यम है जिससे हम न केवल अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं, बल्कि मानसिक शांति भी प्राप्त कर सकते हैं। एक उम्र के बाद जब कसरत करना कठिन प्रतीत होता है, तब योग सरल, सुलभ एवं प्रभावी विकल्प बन जाता है। उन्होंने युवाओं को योग को अपने दैनिक जीवन का स्वाभाविक हिस्सा बनाने हेतु प्रेरित किया और सूर्या फाउंडेशन द्वारा योग के प्रचार-प्रसार हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के अंतर्गत विगत दिवस आयोजित निबंध लेखन, चित्रकला, पोस्टर निर्माण, सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता तथा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के कर-कमलों से पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक सत्येंद्र शर्मा, प्राचार्या श्रीमती मीना शिवदासानी, उप प्रबंधक संदीप मौर्य, प्रशासक अशोक त्रिपाठी, समस्त शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...