(सीहोर) नर्मदा जल से सीहोर के लोगों की बुझेगी प्यास
- 18-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। नर्मदा का जल सीहोर आने की राह आसान करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने शनिवार को जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बिलकिसगंज में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से नर्मदा जल को शहर के विभिन्न वार्डों में जल सप्लाई करने के विषय में चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने कहाकि हमारे विधायक सुदेश राय की पहल के बाद सीहोर नगर को भी इस योजना में जोड़ा जा चुका है। इस परियोजना में शासन 6493 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। परियोजना पूरी होने से सालों से जलसंकट का दंश झेल रहे शहरवासियों को काफी हद तक राहत मिलेगी।इस मौके पर नगर पालिका के अमले का कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष राठौर के द्वारा शनिवार को सीएम डॉ. यादव से नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना पर तेजी से कार्य करने पर चर्चा की गई। इस दौरान नपाध्यक्ष राठौर ने सीएम को बताया कि हजारों करोड़ों की इस योजना से हर वार्ड के लोगों को नर्मदा का जल की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के द्वारा आधा दर्जन से अधिक पानी की टंकियां का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। नर्मदा का पानी भगवानपुरा डेम से इन पानी की टंकियों के माध्यम से क्षेत्रवासियों को वितरण किया जाएगा। जिससे पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा।नपाध्यक्ष राठौर के नेतृत्व में करीब 32 करोड़ की अमृत योजना 2.0 से शहरवासियों को आगामी दिनों में नियमित रूप से पेयजल की सप्लाई हो सकेगी। अध्यक्ष राठौर के द्वारा 16 लाख लीटर क्षमता वाली पेयजल टंकी के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है। इसके अलावा आधा दर्जन टंकियों का निर्माण के साथ जर्जर पाइप लाइन से भी मुक्ति का क्रम जारी है। शहर में पेयजल समस्या के निवारण को लेकर अमृत योजना मिशन 2.0 का भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नई पाइप लाइन बिछाने के बाद 25 साल तक शहर की पानी की जरूरत को आसानी से पूरा किया जा सकेगा और जर्जर पाइप लाइन से मुक्ति मिलेगी।नपाध्यक्ष राठौर ने कहा कि शहर की पेयजल समस्या के समाधान अमृत 2.0 के आने से हो रहा। इसके अलावा क्षेत्रवासियों को प्रतिदिन पानी सप्लाई का इंतजाम किया जाएगा। सालों से शहर के वार्डों में डाली गई पाइप लाइनों से पानी की सप्लाई हो रही है, जिसमें कई पाइप जर्जर होने से गंदा पानी आने की भी समस्या बनी रहती है। अमृत 2.0 योजना अंतर्गत करोड़ों की लागत से शहर में सैकड़ों किमी में पेयजल लाइनों का विस्तार किया जाएगा। सालों से शहर के वार्डों में डाली गई पाइप लाइनों से पानी की सप्लाई हो रही है, जिसमें कई पाइप जर्जर होने से गंदा पानी आने की भी समस्या बनी रहती है। इस समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए नगर पालिका आगामी दिनों में शहर में अमृत 2.0 योजना अंतर्गत करोड़ों की लागत से शहर में सैकड़ों किमी में पेयजल लाइनों का विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा नई आधा दर्जन से अधिक पानी टंकियों का निर्माण के अलावा करीब 100 किलोमीटर से अधिक पाइप लाइन बिछाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...