(सीहोर) विश्व रक्तदाता दिवस पर किया रक्तदान करने वालों का स्वागत

  • 14-Jun-25 12:00 AM

सीहोर, 14 जून (आरएनएस)। हर साल की तरह इस साल भी विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर श्रद्धा भक्ति सेवा समिति के तत्वाधान में रक्तदान एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर समिति की ओर से मनोज दीक्षित मामा, जिला संस्कार मंच उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र माहेश्वरी आश्रम की ओर से अमित जैन, मनीष सिंह आदि ने अब तक 16 बार से अधिक जरूरतमंदों को निस्वार्थ रूप से रक्तदान करने वाले आशीष माहेश्वरी का सम्मान करते हुए लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान ककरने और दूसरों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई।इस मौके पर समिति के मनोज दीक्षित मामा ने कहाकि रक्तदान एक महान दान है, और यह एक ऐसा कार्य है जो किसी के जीवन को बचा सकता है, हम उन सभी रक्तदाताओं को सलाम करते हैं जिन्होंने निस्वार्थ भाव से रक्तदान करके दूसरों की जान बचाने में मदद की है। हर साल 14 जून को मनाया जाता है। जागरूकता दिवस की स्थापना 2005 में विश्व स्वास्थ्य सभा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदाताओं का सम्मान करने और उन्हें धन्यवाद देने के लिए की गई थी। हर साल इस कार्यक्रम की थीम थोड़ी अलग होती है ताकि रक्तदान की ज़रूरत के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके। किसी भी समय, रक्त की मांग आमतौर पर दान किए जाने वाले रक्त की मात्रा से अधिक होती है। रक्तदान करने में आपका बहुत कम समय लगता है और इसका बहुत बड़ा असर हो सकता है। जीवन बचाने के लिए रक्तदान क्यों ज़रूरी है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए पढ़ते रहें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment