(सीहोर) समग्र आईडी-ई-केवाईसी के लिए घर-घर पहुंची टीम

  • 14-Jun-25 12:00 AM

सीहोर, 14 जून (आरएनएस)। ग्राम पंचायत श्यामपुर में समग्र आईडी की ई-केवाईसी का काम जारी है। पंचायत सरपंच नवीन चौहान और सचिव मुकेश पाटीदार और उनकी टीम गांव-गांव जाकर घर-घर केवाईसी कर रही है। ग्राम सभा बैठक और कोटवार के जरिए ग्रामीणों को इसकी अनिवार्यता बताई जा रही है। सचिव ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी जरूरी है।बिना केवाईसी किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अब तक कई परिवारों की केवाईसी पूरी हो चुकी है। बाकी बचे परिवारों की केवाईसी का काम किया जा रहा है। ज्यादा परेशानी उन ग्रामीणों को हो रही है, जिनके आधार कार्ड अपडेट नहीं हैं। ग्राम पंचायत श्यामपुर द्वारा समग्र केवाईसी करने हेतु लगातार ग्रामीण जनों से अपील की जा रही है कैंप लगाकर, ग्राम पंचायत द्वारा टीम घर-घर जाकर ई केवाईसी कर रही है।पंचायत के सचिव मुकेश पाटीदार ने बताया कि ग्राम पंचायत में समग्र सदस्य संख्या 12 हजार 900 है जिसमें से 8271 ई केवाईसी पूर्ण हो गई शेष 4636 शीघ्र पूर्ण करने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं एवं ग्रामीण जनों से अपील की जा रही की सभी अपने परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी शीघ्र पूर्ण कराले अन्यथा की स्थिति में समग्र पोर्टल से नाम हटने या शासकीय योजनाओं से नाम हटने पर स्वयं की जिम्मेदारी होगी। पंचायत टीम में रोजगार सहायक संतोष मालवीय, कंप्यूटर आपरेटर राघवेन्द्र सिंह, अभिनाष भारती आदि मौजूद थे। इसके अलावा आधार कार्ड सुधार, अपडेट की व्यवस्था भी है पंचायत भवन में उपलब्ध है। जिससे ग्रामीण इसका लाभ ले सकते है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment