(सीहोर)4 लेन केवल सड़क नहीं सीहोर की प्रगति का रोड मैप है-नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर

  • 09-Jul-25 12:00 AM

सीहोर 9 जुलाई (आरएनएस)।सड़क चौड़ीकरण व निर्माण कार्य में बाधा बन रही संपत्तियों को तोडऩे की तैयारी अंतिम चरण में है। जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रवासियों को कम नुकसान हो इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने मंगलवार को शहर के कोतवाली चौराहे से भोपाल नाके तक बनाए जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया। इस मौके पर पार्षदों के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल थे।इस मौके पर जाम से राहत के लिए इस रोड का निर्माण शीघ्र किया जा रहा है। यह केवल सड़क नहीं सीहोर की प्रगति का रोड मैप है। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की समीक्षा की साथ ही नागरिकों का कम से कम नुकसान हेतु संबंध अधिकारियों को निर्देशित किया गया। अभी 9 मीटर चौड़ी सड़क है। इस सड़क के दोनों तरफ मकान और दुकानें आ जाने से कई जगह तो इसकी स्थिति काफी खराब है। इस सड़क को भी अतिक्रमण ने संकरा कर दिया है। चौड़ा बनवाया जाएगा ताकि टू-लेन हो सके। वही शहरवासियों का कहना है कि शहर में अनेक स्थानों पर अतिक्रमणकारियों ने सड़कों को सकरा कर दिया है। मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण पसरा होने से आपात स्थिति में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड तक नहीं निकल पाती। जनहित को ध्यान में रखते हुए यहां से अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए, वहीं नगर पालिका अध्यक्ष राठौर का कहना है कि क्षेत्रवासियों को कम से कम नुकसान हो इस तरह की कार्रवाई हो और शहर को सुंदर और व्यवस्थित किया जाए सकें।शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग भोपाल नाका से कोतवाली चौराहा तक करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। नगर पालिका इस परियोजना पर 5 करोड़ रुपए खर्च करेगा। निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सड़क के दोनों ओर हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। नपा ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए थे, इसके बाद भी अनेक अतिक्रमणकारी जमा हुए है। इन अतिक्रमणकारियों को हटाए जाने के लिए जिला प्रशासन और नगर पालिका के अमले ने चेतावनी दी थी। इसके पश्चात अतिक्रमण अमले के द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा और इस पर होने वाला खर्च अतिक्रमणकारियों को भुगतना पड़ेगा। इसको लेकर नगर पालिका सीएमओ सुधीर सिंह आदि ने अमले को निर्देश दिए है। इसके अलावा राजस्व विभाग के पटवारी संजय राठौर ने बताया कि हमारे द्वारा लंबे समय पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस और लाल मार्क लगाए थे। इसको लेकर नगर पालिका के अधिकारी का कहना है कि पूर्व में इसका भूमि पूजन सीएम डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था, इस मार्ग को बनाए जाने से पहले अतिक्रमण को हटाया जाने की कार्रवाई जारी है। सड़क के दोनों ओर पेवर ब्लॉक से फुटपाथ का निर्माण होगा और बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा। डिवाइडर पर लाइटिंग के साथ पेड़-पौधे भी लगाए जाएंगे। योजना का टेंडर पहले ही जारी किया जा चुका है और अतिक्रमण हटते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। लुनियापुरा चौराहे से पुराना बस स्टैंड और इधर कोतवाली चौराहे से भोपाल नाके तक सड़कों का निर्माण कार्य होना है। अतिक्रमण के कारण कार्य अटका हुआ है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment