(सुंदरनगर)चरस के साथ बस सवार गिरफ्तार

  • 14-Feb-25 12:00 AM

सुंदरनगर 14 फरवरी (आरएनएस) । बीएसएल थाना सुंदरनगर के दल ने शुकदेव वाटिका के निकट नाके के दौरान हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में सवार पटियाला निवासी एक यात्री से 207 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।जानकारी के अनुसार बीएसएल थाना के दल ने वीरवार देर शाम शुकदेव वाटिका के निकट नाका लगा रखा था। इस दौरान पुलिस ने मणिकर्ण से हरिद्वार जा रही बस को जांच के लिए रोका। बस में यात्रियों की तलाशी के दौरान पुलिस ने विनोद कुमार पुत्र हरबंस लाल निवासी मकान नंबर 91/06, शीतला माता मंदिर चौक पटियाला पंजाब के कब्जे से 207 ग्राम चरस बरामद की। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment