
(सुकमस )स्वच्छता ही सेवा 2025, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं अंगीकार 2025 अभियान का राज्य स्तरीय शुभारंभ
- 17-Sep-25 12:41 PM
- 0
- 0
-सुकमा जिले से जनप्रतिनिधि व अधिकारी वर्चुअली जुड़े
-पीएम आवास योजना (शहरी) अंतर्गत हितग्राहियों का हुआ गृह प्रवेश
सुकमा, 17 सितम्बर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना तथा अंगीकार 2025 अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और लोक कल्याण मेला का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेशभर से जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण वर्चुअली जुड़े, जिसमें सुकमा जिले से भी नगर पालिका परिषद् सुकमा सहित स्थानीय प्रतिनिधि व अधिकारी जुड़े थे।कार्यक्रम के दौरान सुकमा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत हितग्राहियों का गृह प्रवेश हुआ । नगर पालिका परिषद् सुकमा क्षेत्र के 27 हितग्राहियों तथा दोरनापाल क्षेत्र के 14 हितग्राहियों को सांकेतिक गृह प्रवेश की जाबी जनप्रतिनिधियों द्वारा सौंपी गई। इस अवसर पर सभी हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे, नगर पालिका परिषद् सुकमा अध्यक्ष श्री हुंगाराम मरकाम, उपाध्यक्ष श्रीमती भुनेश्वरी यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माड़े बारसे, नगरीय निकाय के पार्षदगण, जनप्रतिनिधि श्री नूपुर वैदिक, श्री संजय सोढ़ी, एसडीएम सुकमा श्री सूरज कश्यप, सीएमओ श्री पी.के. कोराम, नगर पालिका परिषद् के पार्षदगण तथा बड़ी संख्या में नागरिकगण शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और आवासीय सुरक्षा वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। स्वच्छता ही सेवा अभियान से लोगों में स्वच्छ वातावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, वहीं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से प्रत्येक परिवार को पक्के घर की सुविधा मिलेगी, जो सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है।
सुकमा जिले में हुए इस वर्चुअल आयोजन से हितग्राहियों में विशेष उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया। नागरिकों ने सरकार की योजनाओं के प्रति आभार जताया।
Related Articles
Comments
- No Comments...