(सुकमा)नियद नेल्लानार योजना-सुकमा में 128 ग्रामों तक पहुँची शासन की योजनाएँ

  • 21-Sep-25 01:05 AM

  जनभागीदारी से विकास तक - भेज्जी में शुरू होगा चार दिवसीय जनसमस्या निवारण शिविर
     सुकमा 21 सितबंर (आरएनएस )।  जि़ले के दूरस्थ एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को अब शासन की योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा। पहले पहुँचविहीन होने के कारण ग्रामीणों तक योजनाओं का लाभ सुगमता से नहीं पहुँच पाता था, लेकिन अब नियद नेल्लानार योजनांतर्गत चयनित 128 ग्राम पूरी तरह से पहुँच में आ चुके हैं और सुरक्षा कैम्पों के अधीन हैं।इसी कड़ी में कलेक्टर  देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 22 से 25 सितम्बर तक ग्राम पंचायत भेज्जी में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में सिंगाराम, बड़ेकेड़वाल, बुर्कलंका, गोलापल्ली, पालाचलमा और पेंटापाड़ पंचायत के ग्रामीण शामिल होंगे। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी के रूप में उद्योग विभाग के प्रबंधक  कैलाश कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।शिविर में शासन के सभी विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे और ग्रामीणों को आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, उद्योग सहित सभी योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभांवित करने की कार्यवाही करेंगे। शिविर के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है, वहीं संबंधित तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोण्टा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और अन्य अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी की भूमिका निभाएंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment