
(सुकमा) अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना का शुभारंभ
- 13-Sep-25 03:12 AM
- 0
- 0
सुकमा, 13 सितंबर (आरएनएस)। 10 सितंबर को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के करकमलों से अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना का भव्य शुभारंभ किया गया। यह योजना प्रदेश की बेटियों के लिए नई उम्मीदों, शिक्षा और सशक्तिकरण का प्रतीक बनकर सामने आई है।
इस योजना के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों से नियमित 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं को देश के किसी भी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थान में अध्ययन के लिए वार्षिक ?30,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इससे आर्थिक बाधाओं के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रह जाने वाली बेटियों को नई राह मिलेगी और वे अपने सपनों को साकार कर सकेंगी।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को यह योजना और अधिक मजबूती प्रदान करेगी। यह केवल शिक्षा की योजना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता, आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण का आंदोलन है। हमारा विश्वास है कि जब बेटियाँ शिक्षित होती हैं तो वे न केवल अपने परिवार को, बल्कि समाज और राष्ट्र को नई ऊँचाइयों तक ले जाती हैं।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...