
(सुकमा) आईईडी बम की चपेट में आकर जवान घायल
- 31-Oct-23 03:00 AM
- 0
- 0
सुकमा, 31 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा मिनपा गांव से लगे जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को हानि पहुंचाने की नियत से लगाये गये आईईडी बम की चपेट में आने से एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया है। घायल जवान को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को मिनपा के पास नक्सलियों के द्वारा आईईडी लगाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सीआरपीएफ कैंप मिनपा से कोबरा 206 सीआरपीएफ और जिला बल के जवान मौके के लिए रवाना हुए. सर्चिंग के दौरान जंगल में अचानक आईईडी ब्लास्ट हो गया जिसकी चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया है।
घायल जवान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।
लोकेश
00
Related Articles
Comments
- No Comments...