(सुकमा) आईईडी ब्लास्ट मामले में नक्सली सोढ़ी गंगा गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

  • 08-Jul-25 03:11 AM

सुकमा, 08 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 9 जून को हुए आईईडी विस्फोट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस हमले में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की शहादत के मामले में शामिल एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसआईए (विशेष जांच एजेंसी) ने आरोपी नक्सली सोढ़ी गंगा को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
घटना के दिन पुलिस की एक टीम कोन्टा से गोलापल्ली मार्ग पर सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोटक की चपेट में आकर एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपुंजे मौके पर ही शहीद हो गए थे। वहीं एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर और थाना प्रभारी सोनल ग्वाला गंभीर रूप से घायल हुए थे।
इस हमले की जांच एसआईए कर रही है। एजेंसी ने हाल ही में कोन्टा क्षेत्र से 7 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। इन संदिग्धों के पास से आंध्रप्रदेश के सिम कार्ड वाले मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। जांच में यह सामने आया है कि नक्सली सोढ़ी गंगा सीधे तौर पर विस्फोट की साजिश में शामिल था। पूछताछ के दौरान उसने अपनी भूमिका स्वीकार करते हुए अन्य नक्सलियों के बारे में भी जानकारी दी है।
एसआईए इस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment