(सुकमा) आत्मसमर्पित माओवादियों व पीडि़त परिवारों को शासन के योजनाओं से लाभान्वित करने की दिशा में करें कार्य - कलेक्टर

  • 07-Oct-25 01:16 AM

0 कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली
सुकमा, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर  देवेश कुमार ध्रुव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं से समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। विशेष रूप से आत्मसमर्पित माओवादी और माओवादी हिंसा से प्रभावित परिवारों को शासन की योजनाओं का लाभ शीघ्र सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत  मुकुन्द ठाकुर, अपर कलेक्टर  गजेंद्र सिंह ठाकुर, एडिशनल एसपी  अभिषेक वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर  ध्रुव ने निर्देशित किया कि आत्मसमर्पित माओवादियों तथा पीडि़त परिवारों को शासन की प्रत्येक माह दी जाने वाली राशि का समय पर वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नवीन वोटर आईडी कार्ड, जॉब कार्ड, राशन कार्ड और श्रम कार्ड तैयार करने के लिए प्रत्येक सप्ताह विभागीय निरीक्षण कर हितग्राहियों को लाभ दिलाने को कहा।
कलेक्टर धु्रव ने आवास योजना अंतर्गत सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण कर आवश्यक दस्तावेज संकलित कर पात्रों को स्वीकृति देने के निर्देश दिए।
जिले में युवाओं को मादक पदार्थों के दुष्परिणामों से अवगत कराने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। साथ ही सभी मेडिकल शॉप का नियमित निरीक्षण करने तथा अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के कारण सड़कों पर दुर्घटनाओं की घटनाएँ बढ़ रही हैं। इसके समाधान हेतु सभी सीएमओ और जनपद सीईओ को आवारा पशुओं में रेडियम बेल्ट लगाने और ईयर टैगिंग की प्रक्रिया को गति देने के निर्देश दिए। बैठक में नवीन आपराधिक कानून, सड़क सुरक्षा के तहत की गई कार्यवाहियों तथा संबंधित विभागों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर पारदर्शिता और तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment