(सुकमा) आदि कर्मयोगी अभियान : सुकमा में ग्राम सभाओं के माध्यम से शुरू हुआ विजन 2030 का मार्ग

  • 03-Oct-25 11:04 AM

0 ग्राम स्तर पर सर्वसम्मति से बनी विकास योजनाएँ
सुकमा, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर  देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा जिला सीईओ मुकुन्द ठाकुर के मार्गदर्शन में गांधी जयंती 02 अक्टूबर के अवसर पर सुकमा जिले में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत ग्राम स्तर पर ग्राम सभाओं का सफल आयोजन किया गया। ग्राम सभाओं में ग्राम कार्ययोजना का वाचन कर सर्वसम्मति से ग्राम विकास से संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए। इन सभाओं में ग्रामीणों के साथ ग्राम स्तर के कर्मचारी, जिला स्तरीय अधिकारी, वॉलेंटियर्स, आदि सहयोगी एवं आदि साथी सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए। विदित हो कि केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य चिन्हांकित जनजातीय बहुत ग्रामों में सभी की सहभागिता से विजन 2030 को साकार करना है। ग्राम स्तर पर पारित योजनाओं को आगे ब्लॉक व जिला स्तर पर क्रियान्वित कर आवश्यकतानुसार कार्यों को स्वीकृति दी जाएगी। इसके माध्यम से ग्रामों में बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति कर सतत विकास के लक्ष्य हासिल किए जाएंगे।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment