
(सुकमा) कलेक्टर ध्रुव ने तिमाही परीक्षा परिणामों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
- 17-Oct-25 01:14 AM
- 0
- 0
0 अपेक्षित परिणाम नहीं आने संबंधित स्कूल प्राचार्यों को लगाई फटकार
0 हाफ ईयरली परीक्षा में नहीं सुधरा प्रदर्शन तो होगी कार्रवाई
सुकमा, 17 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने शुक्रवार को कलेक्टर सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिले के बोर्ड स्कूलों के तिमाही परीक्षा परिणामों का विश्लेषण किया गया। अपेक्षित परिणाम नहीं आने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए संबंधित स्कूल प्राचार्यों को फटकार लगाई और सख्त निर्देश दिए कि आगामी हाफ ईयरली परीक्षा में यदि प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित प्राचार्यों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत मुकुंद ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. मंडावी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, एपीसी एवं विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों की विषयवार कमजोरियों को चिन्हित कर, विषय-विशेष सुधार योजना बनाकर शिक्षण गुणवत्ता को मजबूत किया जाए। उन्होंने दो माह के भीतर पुन: समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए, ताकि सुधार की स्थिति का आकलन किया जा सके।
कलेक्टर ध्रुव ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन हेतु जिला स्तर पर स्टडी प्लान और प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे, साथ ही उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन अन्य विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा किया जाएगा, जिससे मूल्यांकन प्रक्रिया पारदर्शी हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा परिणामों का विषयवार विश्लेषण (एनालिसिस) कर कमजोर विद्यार्थियों को चिन्हित किया जाए और उन्हें विशेष कक्षाओं के माध्यम से सुधार के अवसर दिए जाएं।
अपार आईडी क्यों जरूरी है विद्यार्थियों के लिए
कलेक्टर ध्रुव ने बैठक में विद्यार्थियों की अपार आईडी से संबंधित कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि हर विद्यार्थी की अपार आईडी बनाना अनिवार्य है, क्योंकि यह एक स्थायी शैक्षणिक पहचान संख्या है, जो विद्यार्थी के पूरे शैक्षणिक जीवन प्रवेश से लेकर परीक्षा, ट्रांसफर और उच्च शिक्षा तक उसकी सभी जानकारी को एकीकृत करती है। अपार आईडी से विद्यार्थी के शैक्षणिक रिकॉर्ड का डिजिटल भंडारण और ट्रैकिंग संभव होती है। छात्र के स्कूल परिवर्तन या उच्च शिक्षा में प्रवेश के दौरान जानकारी स्वत: उपलब्ध होती है। छात्रवृत्ति, परीक्षा परिणाम और अन्य योजनाओं से ऑनलाइन लिंकिंग आसान होती है।
आधार में सुधार और आवश्यक प्रक्रिया के निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन विद्यार्थियों के आधार कार्ड में माता-पिता के नाम में त्रुटि है, वे जल्द से जल्द सुधार कराएं। ईडीएम अधिकारी ने बताया कि ऐसे मामलों में संबंधित स्कूल प्राचार्य के हस्ताक्षर से आवश्यक सत्यापन कर सुधार प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है। कलेक्टर ने कहा कि ईडीएम से समन्वय कर अपार आईडी निर्माण कार्य को समयसीमा में पूर्ण किया जाए ताकि कोई भी विद्यार्थी इससे वंचित न रहे।
कलेक्टर ध्रुव ने अंत में कहा आने वाली परीक्षाओं में सुकमा जिला बेहतर परिणाम दे, इसके लिए सभी मिलकर सभी प्रयास करें।
त्रैमासिक परीक्षा में अपेक्षित परिणाम नहीं प्रदर्शन करने वाले कक्षा 12वीं में शा. कन्या उ.मा.वि. कोन्टा, शा. बालक उ.मा.वि. सुकमा, शा.उ.मा.वि. जगरगुण्डा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल छिन्दगढ़, शा.उ.मा.वि. केरलापाल, शा.उ.मा.वि. कुकानार, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पावारास सुकमा, शा.उ.मा.वि. गादीरास, शा.उ.मा.वि पुसपाल, शा. कन्या उ.मा.वि. सुकमा शामिल है।
कक्षा 10वीं की 2023-2024 व 2025 की त्रैमासिक परीक्षा परिणाम में स्वा.आ.उ.अ.मा.वि. तोगपाल, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पावारास सुकमा, शा.उ.मा.वि. जगरगुण्डा, शा. (आर.एम.एस.) कन्या हाई स्कूल छिन्दगढ़, शा. (आर.एम.एस.) हाई स्कूल गादीरास, शा.उ.मा.वि. गादीरास, शा.कन्या उ.मावि. कोन्टा, शा. पोटाकेबिन हाई स्कूल तोंगपाल, शा.उ.मा.वि. कुकानार, शा.कन्या उ.मा.वि. सुकमा शामिल है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...