(सुकमा) गौधाम संचालन के लिए रुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित
- 10-Oct-25 01:35 AM
- 0
- 0
० आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर
सुकमा, 10 अक्टूबर (आरएनएस)। कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें सुकमा के द्वारा गौधाम संचालन के लिए जिले के इच्छुक संस्थाओं से रुचि की अभिव्यक्ति के तहत आवेदन आमंत्रित किया गया है। निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें सुकमा में जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए पशु चिकित्सा विभाग के जिला कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि गौधाम योजना के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग नियम 2005 के तहत् योजनांतर्गत जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर गौधाम स्थापित किये जायेंगे, जो पंजीकृत गौशालाओं से भिन्न होंगे। गौधाम का संचालन शासकीय भूमि जिसमें सुरक्षित बाड़ा, पशुओं के शेड, पर्याप्त पानी की सुविधा, बिजली की सुविधा उपलब्ध हो, में की जायेगी। गौधाम के संचालन हेतु चारागाह की भूमि एवं अधोसंरचना चयनित संस्था को उपलब्ध कराई जायेगी। छ.ग. राज्य गौसेवा आयोग में पंजीकृत संचालित गौशाला की समिति, स्वयंसेवी संस्था, एन.जी.ओ., ट्रस्ट तथा फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी, सहकारी समिति द्वारा गौधाम का संचालन किया जा सकेगा।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...