(सुकमा) जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, ऑपरेशन में सर्चिंग तेज

  • 18-Sep-25 05:47 AM


सुकमा, 18 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पश्चिमी हिस्से के घने जंगलों और पहाड़ी इलाके में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसके बाद दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल और ऑपरेशन से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां फिलहाल साझा नहीं की जा रही हैं, ताकि सुरक्षाबलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सुकमा पुलिस ने कहा है कि जब तक ऑपरेशन पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता, तब तक किसी भी प्रकार की विस्तृत जानकारी देना संभव नहीं है। फिलहाल इलाके में कड़ी निगरानी और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment