
(सुकमा) जिला पंचायत सुकमा में समीक्षा बैठक संपन्न
- 06-Oct-25 01:31 AM
- 0
- 0
0 सीईओ मुकुन्द ठाकुर ने योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
सुकमा, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला पंचायत सुकमा के सभाकक्ष में सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकुन्द ठाकुर की अध्यक्षता में जिले में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(बिहान) की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिला सीईओ ठाकुर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 अक्टूबर 2025 तक लंबित 3642 आवास पूर्ण करने के निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक हितग्राही को किस्त राशि समय पर प्राप्त हो और मनरेगा से 90 दिवस की मजदूरी भी सुनिश्चित की जाए। मनरेगा के संदर्भ में उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार दिवस आयोजित करने तथा क्यूआर कोड प्रणाली के प्रचार-प्रसार पर विशेष बल दिया, जिससे योजना में जनभागीदारी और पारदर्शिता बढ़ सके। साथ ही आगामी वर्ष 2026-27 के लिए लेबर बजट युक्त धारा पोर्टल के माध्यम से तैयार करने के निर्देश दिए। मुकुंद ठाकुर ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत एलडब्ल्यूई क्षेत्रों के सभी ग्रामों में हितग्राहियों के आधार और बैंक विवरण संकलन एवं शौचालय निर्माण की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत सीईओ ने आवास लाभार्थियों की महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जोडऩे तथा 'लखपति दीदीÓ योजना के अंतर्गत उन्हें सशक्त बनाने के निर्देश दिए। बैठक में जिले और जनपद की मनरेगा एवं आवास टीम, सीईओ जनपद पंचायत, एसडीओ, पीओ, बीपीएम, उप अभियंता, तकनीकी सहायक सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...