
(सुकमा) जिला सीईओ मुकुन्द ठाकुर की समीक्षा बैठक सम्पन्न
- 29-Sep-25 01:05 AM
- 0
- 0
0 अपूर्ण आवास और लंबित निर्माण कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश
सुकमा, 29 सितंबर (आरएनएस)। जिला पंचायत सुकमा के सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकुंद ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत से संबंधित सभी विभागों के योजनाओं की प्रगति और पूर्णता पर चर्चा की गई। बैठक में जिले में लंबित निर्माण कार्यों और आवासों के त्वरित निर्माण, हितग्राहियों को समय पर किस्तों की उपलब्धता तथा वर्ष 2024-26 तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर विशेष जोर दिया गया। सीईओ श्री ठाकुर ने वर्ष 2016 से 2023 तक स्वीकृत अपूर्ण आवासों को इस माह के भीतर हर स्थिति में पूरा कराने पर बल दिया। विशेष परियोजना और नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत आवासों की स्वीकृति और समयबद्ध निर्माण पर जोर। हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों की सूची तैयार कर शासन को भेजी जाए। आरएमटी प्रशिक्षण के तहत मॉडल आवास का निर्माण 20 अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश समर्थ संस्थान एवं मीरापथ को दिए गए। मनरेगा के तहत पशु शेड, मुर्गी शेड, सूअर व बकरी शेड जैसे कृषि-आधारित कार्यों को प्राथमिकता से स्वीकृति की जाए। सभी हितग्राहियों का नगद भुगतान सीधे बैंक खातों के माध्यम से सुनिश्चित करने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर खाते खोलने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री रविशंकर वर्मा, मनरेगा एवं आवास विभाग की टीम, सभी सीईओ जनपद पंचायत, एसडीओ, पीओ, बीपीएम, उप अभियंता, तकनीकी सहायक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...