
(सुकमा) जिला सीईओ मुकुन्द ठाकुर ने छात्रों को दिया मार्गदर्शन
- 30-Sep-25 01:07 AM
- 0
- 0
0 सक्षम कोचिंग सेंटर लोक सेवा आयोग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में दिला रहा सफलता
सुकमा, 30 सितंबर (आरएनएस)। आकांक्षी जिला सुकमा में शिक्षित युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा संचालित नि:शुल्क सक्षम कोचिंग सेंटर आज सफलता का प्रतीक बन चुका है। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन और मार्गदर्शन में चल रहे इस केंद्र में युवाओं को रोज़ाना सुबह-शाम नियमित कक्षाएँ दी जाती हैं। प्रशासनिक अधिकारी समय-समय पर यहाँ पहुँचकर न केवल छात्रों का उत्साहवर्धन करते हैं बल्कि स्वयं क्लास लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के टिप्स भी साझा करते हैं।
इसी क्रम में सोमवार को जिला पंचायत सुकमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकुन्द ठाकुर (आईएएस) सक्षम कोचिंग पहुँचे। उन्होंने छात्र-छात्राओंज् से संवाद स्थापित कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया और पढ़ाई को और बेहतर बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। उनके प्रेरक विचारों से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ।
सफलता की नई पहचान
सक्षम कोचिंग का असर अब साफ दिखाई देने लगा है। इस केंद्र से पढ़कर कई परीक्षार्थी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, व्यापम, जिला पुलिस बल, नगरसेना और अन्य संस्थानों की प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित हो चुके हैं। यह उपलब्धि न केवल प्रशासन की सकारात्मक पहल को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि सही मार्गदर्शन मिलने पर सुदूर अंचल के युवा भी बड़ी सफलताएँ अर्जित कर सकते हैं।
सतेन्द्र
0
Related Articles
Comments
- No Comments...