(सुकमा) जिले में संचालित 20 बालिका आवासीय विद्यालयों में चलाया जाएगा कार्यक्रम

  • 18-Jul-25 12:04 PM

0 कार्यक्रम की शुरुवात पोर्टाकेबिन सुकमा से
0 बालिका जागरूकता कार्यक्रम मायद नुनी कार्यक्रम का शुभारंभ
सुकमा, 18 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा जिला सीईओ श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में गुरुवार को बालिका जागरूकता कार्यक्रम मायद नुनी कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। सुकमा जिले में संचालित 20 बालिका आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9वीं से 12वीं तक की किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य, आत्मरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता, साइबर सुरक्षा, बालिकाओं के अधिकारों एवं निर्णय क्षमता जैसे विषयों पर जागरूक एवं सशक्त करने के उद्देश्य से मायद नुनी (हमारी बेटियां) कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा हैं। उपरोक्त कार्यक्रम को शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षार्थ ट्रस्ट जैसे शासकीय विभागों एवं संगठन के समन्वय से संचालित किया जायेगा। इसी तारतम्य में गुरुवार को कन्या आवासीय विद्यालय पोर्टाकेबिन सुकमा में महिला एवं बाल विकास सह शिक्षार्थ ने स्कूली बालिकाओं को स्वास्थ्य, सुरक्षा, संरक्षण, स्वच्छता, पोषण, आत्मरक्षा, साइबर सुरक्षा, बाल अधिकार, पॉक्सो एक्ट, गुड टच बैड टच जैसे संवेदनशील विषयों पर जानकारी प्रदान जानकारी प्रदान की गई। कार्यकम के दौरान बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती मनीषा शर्मा, श्रीमती नीलिमा केन्द्रो, केंद्र प्रशासक सखी सेंटर सुडालिमा गौर, जिला समन्वयक मिशन शक्ति श्रीमती शांति सेठिया, जिला मलेरिया सलाहकार श्रीमती राजेश्वरी, थाना प्रभारी श्रीमती पदमा जगत, चाइल्ड लाइन टीम, महिला एवं बाल विकास विभाग टीम, शिक्षार्थ टीम, पोटाकबिन अधीक्षिका एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment