(सुकमा) डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुरतोंडा में रन फार डीएवी का आयोजन

  • 12-Oct-25 01:13 AM

0 सत्य, अहिंसा और राष्ट्रसेवा का दिया गया संदेश
सुकमा, 12 अक्टूबर (आरएनएस)। डीएवी पब्लिक स्कूल मुरतोंडा में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर 'रन फॉर डीएवीÓ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य इन महान नेताओं के सत्य, सादगी, अहिंसा और राष्ट्रसेवा के सिद्धांतों को विद्यार्थियों तक पहुंचाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी कलेक्टर  रविशंकर मिश्रा और प्रधानाचार्य  अनिरुद्ध मिश्रा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में छात्रों से अनुशासन, दृढ़ता और राष्ट्रीय एकता के मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गांधी और शास्त्री जी के आदर्श आज भी समाज को दिशा देने में प्रासंगिक हैं। विद्यालय परिसर से शुरू हुई यह दौड़ निकटवर्ती प्रमुख क्षेत्रों से होते हुए लगभग दो किलोमीटर तक संपन्न हुई, जिसमें विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ के दौरान सत्य, अहिंसा और एकता के संदेश से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम की सफलता पर प्रधानाचार्य  अनिरुद्ध मिश्रा ने पूरी आयोजन टीम की सराहना करते हुए कहा कि, रन फॉर डीएवी केवल एक फिटनेस कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्रनिर्माताओं के उच्च आदर्शों को आत्मसात करने की एक प्रेरणादायी पहल है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे गांधीजी और शास्त्रीजी के सिद्धांतों को अपने व्यवहार और चरित्र में उतारें। इसी प्रकार सुकमा जिले में स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल रोकेल और कोंटा केद् वारा भी रन फॉर डीएवी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 'रन फॉर डीएवीÓ के माध्यम से विद्यालय ने न केवल फिटनेस और एकता का संदेश दिया, बल्कि आने वाली पीढ़ी को सत्य, सादगी और राष्ट्रप्रेम की दिशा में प्रेरित करने का एक सुंदर उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment