
(सुकमा) नियद नेल्लानार योजना -पक्के घर से पक्के विश्वास तक, दुर्गम दुलेड़ में चमका विकास का दीप
- 11-Oct-25 10:56 AM
- 0
- 0
0 पीएम आवास योजना के तहत पोडिय़म सुक्की का सपना हुआ साकार
सुकमा, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला प्रशासन सुकमा के सतत प्रयासों और नियद नेल्लानार योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से अब दुर्गम और नक्सल प्रभावित इलाकों में भी विकास की रोशनी पहुँच रही है। पीएम आवास योजना के तहत दुलेड़ में पंचायत का पहला पक्का घर बनकर तैयार हुआ है। ग्राम दुलेड़ निवासी पोडिय़म सुक्की का कच्चे घर से पक्के घर बनाने तक का सफर इसी परिवर्तन का प्रतीक बन गया है। पहले मिट्टी और खपरैल की झोपड़ी में रहने वाले परिवार के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने नया जीवन दिया। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद सुक्की व उनके परिवार ने मनरेगा मजदूरी के सहयोग से स्वयं अपने घर का निर्माण पूरा किया। आज वे अपने पक्के घर में सुरक्षित, गर्व और आत्मसम्मान के साथ जी रहे हैं। नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत जिला सीईओ मुकुन्द ठाकुर के द्वारा दुर्गम क्षेत्रों में आवास निर्माण की निरंतर निगरानी, तकनीकी सहयोग और भुगतान की पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने कहा बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ने सुकमा जिले में स्थित दुर्गम क्षेत्रों में भी विकास की नई रोशनी फैलाई है। नियद नेल्लानार योजना का लक्ष्य है कि कोई भी गरीब और पात्र परिवार छतविहीन न रहे। ग्रामीणों की खुशहाली ही जिले की असली पहचान है। सुक्की ने हृदय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं जिला प्रशासन सुकमा का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), नियद नेल्लानार योजना और मनरेगा के समन्वित प्रयासों से आज सुकमा के दूरस्थ गांवों में आत्मनिर्भरता, सुरक्षा और सम्मान का नया अध्याय लिखा जा रहा है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...