(सुकमा) पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

  • 20-Sep-25 12:44 PM

० मनरेगा कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए युक्तधारा पोर्टल पर प्रशिक्षण
सुकमा, 20 सितम्बर (आरएनएस)। जिला प्रशासन सुकमा ने ग्रामीण विकास कार्यों को अधिक पारदर्शी, तकनीकी रूप से सुदृढ़ और जवाबदेह बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल की है। शुक्रवार को जिला पंचायत सुकमा के सभा कक्ष में प्रोजेक्टर के माध्यम से युक्तधारा पोर्टल आधारित मनरेगा कार्ययोजना पर विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कलेक्टर  देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार तथा सीईओ जिला पंचायत मुकुन्द ठाकुर के मार्गदर्शन और उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर  पुरुषोत्तम बिरनवार (वाटरशेड विशेषज्ञ) एवं सहायक ट्रेनर  रविशंकर शोरी और दीपक कौशिक ने प्रतिभागियों को युक्तधारा पोर्टल की महत्ता, उसकी उपयोगिता और तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सीईओ जिला पंचायत मुकुन्द ठाकुर ने मीटिंग के दौरान अधिकारियों से कहा कि मनरेगा की सभी कार्ययोजनाएँ प्री-प्लानिंग के आधार पर युक्तधारा पोर्टल में तैयार हों, पोर्टल पर तैयार प्लान के आधार पर आगामी वित्तीय वर्ष हेतु लेबर बजट तैयार किया जाए, आगामी अक्टूबर माह में ग्राम सभाओं के समक्ष अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया जाए और लेबर बजट को अनिवार्य रूप से ग्राम पंचायत विकास योजना का हिस्सा बनाया जाए। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने पोर्टल के संबंध में बताया कि युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से योजनाओं का वैज्ञानिक और पारदर्शी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा कार्य न केवल अधिक प्रभावी होंगे, बल्कि ग्राम पंचायतों की भागीदारी और जवाबदेही भी मजबूत होगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment